अजबः इस मंदिर में जाने वाले हर भक्त को प्रसाद के रूप में मिलते हैं सोने चांदी के आभूषण, लगता हैं धन कुबेर का दरबार

इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ कई बार मंदिरों में जाते हैं और दर्शन करते है। यहां से आपको भगवान का प्रसाद मिलता है, वैसे देश में लाखों मंदिर हैं और जहां भी आप जाते हैं तो आपको प्रसाद के रूप में कुछ ना कुछ तो मिलता ही है। ऐसे में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जो प्राचीन काल के रहस्यों को संजोये हुए हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक है महालक्ष्मी मंदिर जो मध्य प्रदेश के रतलाम के माणक में स्थित है। यहां जाने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में कोई मिठाई या खाद्य पदार्थ नहीं दिया जाता है, बल्कि इस अनोखे मंदिर में प्रसाद के रूप में आभूषण दिए जाते हैं।

मिलता हैं कुछ ना कुछ आभूषण के रूप में
मीडिया रिपाटर्स की माने तो यहां आने वाले हर भक्त को कुछ ना कुछ मिलता हैं और वो अपने घर सोने और चांदी के सिक्के ले जाता है। रतलाम का यह मंदिर मां महालक्ष्मी का है, जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर में भक्त करोड़ों रुपए के आभूषण चढ़ाते हैं। इसके साथ ही नकद राशि भी दी जाती है। दिवाली के इस अवसर पर मंदिर को फूलों से नहीं बल्कि आभूषणों और पैसों से सजाया जाता है।

लगता हैं दरबार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिवाली के अवसर पर इस मंदिर में धन कुबेर का दरबार लगता है। इस दौरान भक्तों को प्रसाद के रूप में आभूषण और पैसे दिए जाते हैं। दीपावली के अवसर पर इस मंदिर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि धनतेरस के अवसर पर यहां महिलाओं को कुबेर की पोटली दी जाती है। यहां आने वाले किसी भी भक्त को खाली हाथ नहीं लौटाया जाता।

pc- ndtv 

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [samacharnama.com].