Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 बनी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, एक ही दिन में कमा डाले इतने करोड़

इंटरनेट डेस्क। ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हर किसी का दिल जीत लिया है और इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा शानदार शुरुआत की है। 30 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन के साथ साल की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ‘बॉर्डर 2’ से आज भी यानी दूसरे दिन और भी कमाल करने की उम्मीद है।

इन सबके बीच ये वॉर ड्रामा दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में भी अच्छी बढ़ोतरी दिखा रही है। जिसके दम पर ये फिल्म दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के लिए तैयार है। बॉर्डर 2 को अभी तक दर्शको से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला है, जिसके चलते इसके दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में इजाफा देखा रहा है।

बता दे कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दूसरे दिन के लिए, एडवांस बुकिंग में 4.68 लाख से ज़्यादा टिकट बेचे है।

pc- navbharat