Border 2: अफगानिस्तान स्टार राशिद खान पर भी चढ़ा बॉर्डर 2 का रंग, कहा- जरूर देखूंगा ये फिल्म
- byShiv
- 22 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। बॉर्डर 2 कल से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर एक अलग ही बज बना हुआ है। ऐसे में हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बैताब है। इस बीच अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने वायरल ट्रेंड ‘बॉर्डर 2’ को फॉलो किया। दुबई के सड़क किनारे भुना मक्का खाते हुए राशिद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बॉर्डर 2 जरूर देखेंग।.
बॉलीवुड के सबसे वायरल ट्रेंड में से एक ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो फिल्म को लेकर फैंस अपना प्यार दिल खोलकर जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब अफगानिस्तान क्रिकेट स्टार राशिद खान ने भी दुबई के एक सड़क किनारे से छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘जरूर देखूंगा।
राशिद ने ये पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस रील में वे सड़क किनारे भुना हुआ मक्का खाते नजर आ रहे हैं, और बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर 2’ का गाना बज रहा है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिल जीत लेने वाला कैप्शन भी लिखा, बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा।
pc- aajtak.in






