Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा की जगह यह खिलाड़ी संभालेगा पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कमान
- byShiv sharma
- 21 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज यानी के बॉर्डर गावस्कर ट्राफी की शुरूआत कल से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कल से पहला टेस्ट खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है।
आईसीसी ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के पर्थ टेस्ट मैच में कप्तान होंगे। आईसीसी ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी को अनावरण किया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में पैट कमिंस और भारतीय कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह नजर आए।
आईसीसी ने ये तस्वीर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई से भी पहले शेयर की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। इससे ये आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो जाता है को रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
pc- espncricinfo.com