BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पांच सालों के बाद मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इंटरनेट डेस्क। रूस में ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने कजान में द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेता पांच साल में पहली बार मिले हैं। हालांकि पहले मुलाकात होती रही है। लेकिन अब ये मुलाकात पांच सालों के बाद हुई है। इस मामले में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कजान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों ने डिसएंगेजमेंट को लेकर हालिया समझौते और साल 2020 में उठे मुद्दों के समाधान की दिशा में बढ़े कदमों का स्वागत किया है।

क्या कहा विदेश सचिव ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत चीन सीमा के मुद्दों को लेकर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक जल्द शेड्यूल की जाएगी, दोनों नेताओं ने स्पेशल प्रतिनिधियों की भूमिका को सराहा। भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल और चीन की ओर से विदेश मंत्री वांग यी दूसरे बतौर विशेष, प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स पर मिलते रहे हैं। हालांकि विशेष प्रतिनिधि की मुलाकात के फॉर्मेट में उन्होंने 2019 दिसंबर से मुलाकात नहीं की है। 

दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा
पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात के बाद विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों ने ये स्वीकारा कि दोनों पड़ोसी इस धरती के बड़े राष्ट्र हैं और इनके रिश्तों का रिजनल और ग्लोबल शांति और समृद्धि पर असर पड़ेगा। दोनों नेताओं की ओर से ये माना गया कि समझदारी और परिपक्वता से एक दूसरे की संवेदनशीलता, चिंता को समझते हुए आदर और सम्मान दिखाते हुए दोनों देशों के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध होने चाहिए।

pc- aaj tak