Budget 2024: नौकरी करने वालों को बजट में मिल सकता हैं ये बड़ा तोहफा, तैयारी शुरू

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार 3.0 अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में निर्मला सीतारमण से हर किसी को उम्मीद हैं और उम्मीद भी ऐसी की लोगों को हर मोड़ पर कुछ ना कुछ चाहिए। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पीएफ खाताधारकों को बड़ा गिफ्ट दे सकती है और इसके तहत सैलरी लिमिट में इजाफा हो सकता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों की सैलरी लिमिट में इजाफा कर सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय एक दशक तक इस लिमिट को 15,000 रुपये रखने के बाद अब भविष्य निधि की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर सकता है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर अब 25,000 रुपये कर सकती है और इसे लेकर श्रम और रोजगार मंत्रालय ने प्रपोजल तैयार कर लिया है। केंद्र ने कर्मचारी भविष्य निधि के तहत अंशदान की अधिकतम सीमा में आखिरी बार 1 सितंबर 2014 में संशोधन करते हुए इसे बढ़ाया था, जबकि ये 6,500 रुपये थी।

pc- times bull