Budget 2024: कर्मचारी संगठनों को बजट से बड़ी उम्मीद, ओपीएस को लेकर लगाए बैठे हैं आस

इंटरनेट डेस्क। नरेंद्र मोदी सरकार अपना पूर्ण बजट इसी महीने में पेश करने जा रही है। ऐसे में इस बजट से देश के हर आदमी को कोई ना कोई उम्मीद जरूर है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी भी इस बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे है। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की सबकों उम्मीद है। लेकिन लगता नहीं है की सरकार कोई ऐसा कदम उठा सकती है। 

कर्मचारी संगठनों को हैं उम्मीद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्मचारी संगठनों को ऐसी उम्मीद नजर आ रही है कि सरकार, एनपीएस में ही ओपीएस वाले प्रावधान शामिल कर सकती है। हालांकि नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ के महासचिव कहते हैं, कर्मियों को केवल गारंटीकृत पुरानी पेंशन ही चाहिए। 

एनपीएस के लिए खुश नहीं कर्मचारी
कर्मचारी संगठनों का मानना हैं कि एनपीएस में सुधार मंजूर नहीं है। दूसरी तरफ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के दो दर्जन से अधिक सांसदों से मुलाकात कर चुके है।

pc- navbharat