Budget 2024: आईसीईए को भी बजट में वित्त मंत्री से हैं बड़ी उम्मीद, रखी ये मांग
- byEditor
- 04 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस महीने में बजट पेश करेगी, लेकिन अभी इसको लेकर तारीख तय नहीं हुई है। ऐसे में बजट को लेकर हर किसी को कुछ ना कुछ उम्मीद जरूर है। इस बीच मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के टॉप इंस्टीट्यूशन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने कलपुर्जों के मजबूत इकोसिस्टम के निर्माण को लेकर कच्चे माल पर शुल्क दरें कम करने की मांग की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच आईसीईए ने भारत सहित सात प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में शुल्क दरों के अध्ययन के आधार पर यह सिफारिश की है। संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘कच्चे माल पर उच्च शुल्क दरें वृद्धि के उस इंजन को सीमित कर देती हैं, जिससे उत्पादन बढ़ता है।
इसके साथ ही आईसीईए ने कहा कि घरेलू सप्लाई चेन विकसित करना बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन सही तरीका उच्च शुल्क दर से बचाव करना नहीं है। बल्कि इसके लिए उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाना होगा और जहां भी कमियां हैं, वहां प्रोत्साहन योजनाएं लाकर उसे दूर करने की जरूरत है।
pc- etv bharat