Business
Rajasthan Budget 2024: 100 करोड़ की लागत से बनेेगा खाटूश्याम कॉरिडोर, राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का होगा गठन
- byShiv sharma
- 10 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं में से ही एक हैं खाटूश्याम कॉरिडोर। जी हां वित्त मंत्री ने घोषणा की हैं की काशी विश्वनाथ की तर्ज पर राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम मंदिर में कॉरिडोर बनाया जाएगा।
बता दें की बजट में इसको लेकर ऐलान हो चुका है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। वहीं राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। पर्यटन विकास के लिए 5 हजार करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे।
इसके लिए सरिस्का के पांडुपोल और रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए ईवी बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा। वहीं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर के लिए ब्रांडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्रोजेक्ट करवाए जाएंगे।
pc- sj