Budget 2024: राहुल गांधी ने बजट को बताया 'कुर्सी बचाओ बजट' कहा-सहयोगियों को खुश करने की कोशिश
- byShiv sharma
- 23 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने आज बजट पेश कर दिया है। मोदी सरकार 3.0 के पूर्ण बजट पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिकिया भी आ गई है। उन्होंने बजट 2024 को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने मित्रों को खुश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि संभवत अडाणी-अंबानी को लाभ देने की कोशिश की गई है लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट को ‘विकास की नई ऊंचाई’ पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण बजट करार दिया और कहा कि यह समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘उत्प्रेरक’ का काम करेगा।
pc- aaj tak