Budget 2024: टैक्सपेयर को ये बड़ा तोहफा दे सकती हैं इस बार बजट में मोदी सरकार
- byShiv sharma
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट इस महीने की 22 या 23 तारीख को पेश कर सकती है। इस बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद टैक्सपेयर को हैं और उन्हें लगता हैं की इस बार के बजट में कुछ बड़ी घोषणा हो सकती हैं जिसका लाभ उन लोगों को मिल सकता है। ऐसे में वित्त मंत्री इस बजट में न्यू टैक्स रिजीम को और आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतों का ऐलान कर सकती है।
बढ़ सकती हैं टैक्स छूट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत मूल टैक्स छूट सीमा को मौजूदा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर सकती है।
स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया जा सकता हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 में न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा सकती है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसे बढ़ाने का बड़ा कदम उठा सकती है।
pc- aaj tak