Budget 2024: किसानों के लिए बजट में इस बार हो सकता हैं बड़ा ऐलान, बढ़ सकती है....

इंटरनेट डेस्क। आम बजट से इस बार हर किसी को उम्मीद हैं, चाहे फिर वो किसान हो या फिर कोई और हो। ऐसे में 23 जुलाई को आने वाले बजट को लेकर किसान भी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि कुछ उनके लिए घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती हैं, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी बढ़ा सकती हैं किसान सम्मान निधि से जुड़ी राशि को भी बढ़ा सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसान संगठनों ने किसान सम्मान निधि को बढ़ाने की मांग की है। सरकार ने वर्ष 2018-19 में किसानों को 6,000 रुपए सालाना देने का प्रावधान किया, लेकिन इस बार उम्मीद हैं कि यह राशि 6 हजार से बढ़कर 8 हजार हो सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड
इसके साथ ही अभी केसीसी पर 3 लाख रुपए का एग्रीकल्चर लोन मिलता है। ऐसे में महंगाई बढऩे के साथ कृषि लागत में हुए इजाफे को देखते हुए सरकार 3 लाख की लिमिट को बढ़ाकर 4 से 5 लाख रुपए कर सकती है।

pc- tv9