CBSE: 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम घोषित होते ही बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला है। विद्यार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी चेक किए जा सकते हैं। किसी भी एक वेबसाइट के क्रैश होने की स्थिति में विद्यार्थी अन्य वेबसाइट पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट की जांच कर सकते हैं, इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं होगी। सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 87.98 प्रतिशत विद्यार्थियों का सफलता मिली है। पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम 0.65 प्रतिशत अधिक रहा है। 

इस साल भी लड़कियों का परिणाम अच्छा रहा है। लडक़ों के मुकाबले 6.4 प्रतिशत लड़कियों का परिणाम अधिक रहा है। 91.52 लड़कियों और 85.12 लडक़ों ने परीक्षा पास की है। सीबीएसई के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक परसेंटेज रहा है। 12वीं की परीक्षा परिणाम आप आधिकारिक वेबसाइट Cbse.Gov.In, Cbseresults.nic.in, Results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

pc-ndtv