Chaitra Navratri 2025: इस बार 9 की जगह 8 दिन की ही होगी नवरात्रि, यह कारण आया सामने, जाने तारीख और सही मुहूर्त

इंटरनेट डेस्क। चैत्र का महीना चल रहा हैं और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि भी आने वाली हैं जो काफी शुभ मानी जाती है। इस बार ग्रहों की स्थिति के साथ-साथ कई राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे ही चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होने वाली नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने का विधान है। वैसे इस बार चैत्र नवरात्रि 9 नहीं बल्कि केवल 8 दिन की पड़ रही है। जिसकी शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि कब से कब तक है और कलश स्थापना का मुहूर्त क्या है।

कब से कब तक होगी चैत्र नवरात्रि
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है, जो 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के साथ समाप्त होगी। इसके साथ ही 7 अप्रैल को नवरात्रि का पारण किया जाएगा।

कलश स्थापना मुहूर्त 
पहला मुहूर्त - 30 मार्च 2025 को सुबह 06.13 मिनट से सुबह 10.22 मिनट तक है
दूसरा मुहूर्त - घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.01 मिनट से 12.50 मिनट तक है

8 दिन की होगी इस बार चैत्र नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिन ही नहीं बल्कि 8 दिन की होगी। चैत्र नवरात्रि में पंचमी तिथि का छय हो रहा है। इसलिए 8 दिन के ही नवरात्रि पड़ेगी।

pc- thejbt.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [jansatta.com]