Champions Trophy 2025: एबी डिविलियर्स की क्रिकेट मैदान पर वापसी, चार साल पहले लिया था ये फैसला

इंटरनेट डेस्क। एबी डिविलियर्स ने 2021 में पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब डिविलियर्स एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। उन्होंने अपने संन्यास से वापसी कर ली है। खबरें हैं वह वापसी करने जा रहे है। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले डिविलियर्स का बड़ा फैसला है। 

खबरों की माने तो डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से खेलेंगे। वह टूर्नामेंट टीम की कमान संभालेंगे। इस तरह डिविलियर्स की संन्यास के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी। 

बता दें कि चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रिटायर्ड और और नॉन कॉन्ट्रैक्टेड  खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका देता है।

pc- punjab kesari