Champions Trophy 2025: 6 दिनों के बाद शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टीमों को झटका, इतने खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 6 दिनों के बाद होने जा रहा हैं और इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई टीमों कमो बड़े झटके भी लगे है। कई टीमों के दिग्गज चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगा है।  2023 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस टूर्नामेंट से बाहर है।

भारतीय टीम से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बाहर हो चुके हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले विभिन्न टीमों के दस खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, इंग्लैंड के जैकोब बैथेल, युवा पाकिस्तानी ओपनिंग बैटर सैम अयूब और 18 साल के अफगानिस्तानी स्पिनर अल्लाह गजनफर शामिल हैं।

मार्कस स्टोइनिस अचानक संन्यास लेने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड  हिप इंजरी से  जूझ रहे हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।  

pc- tv9