Champions Trophy 2025: पाकिस्तान टीम की घोषणा, मोहम्मद रिजवान होंगे कप्तान, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाजा इसी महीने की 19 तारीख को होने जा रहा हैं और उसके लिए लगभग सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है। पाकिस्तान ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने 15 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। यही टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी।

टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे। फखर जमान और फहीम अशरफ की टीम में वापसी हुई है। फखर जमान नवंबर 2023 में आखिरी बार वनडे खेले थे। वहीं, फहीम ने अंतिम बार 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। चोटिल सईम अयूब को टीम में जगह नहीं मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहीर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

pc- uccricket.live