uae vs ban: यूएई टीम ने T-20 में रचा इतिहास, पहली बार किया ये बड़ा कारनामा, बांग्लादेश की टीम रह गई....

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और यूएई के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 27 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। इस मैच में यूएई ने बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।  पहली बार यूएइ ने टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश को हराने का बड़ा कारनामा किया।

यही नहीं, एसोसिएट टीम यूएई ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार फुल मेंबर टीम बांग्लादेश को हराया है। इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे कप्तान मुहम्मद वसीम रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान यूएई ने महज 1 गेंद शेष रहते 206 रनों का  लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह यूएई ने टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। जानकर हैरानी होगी कि यूएई ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया।

pc- espncricinfo.com