Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की बड़ी तैयारी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेलेगा इन देशों के साथ त्रिकोणीय सीरीज
- byShiv sharma
- 06 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने जा रहा है। लेकिन उसके पहले पाकिस्तान टीम को दो बड़ी आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी में किसी भी तरह की गलती नहीं दोहराना चाहेगा। ऐसे में टीम अभी से ही तैयारी में जुट चुकी है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। इसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम फरवरी में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। सभी मुकाबले मुल्तान होंगे और सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाना है। इसके बाद जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी, उनके बीच 14 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
वहीं पीसीबी की ओर से ये भी ऐलान किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगी। बोर्ड ने इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के नाम भी बताए हैं। इसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के नाम शामिल हैं।
pc- crictoday-com