Chandu Champion: OTT पर देख सकते हैं अब आप कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, हो जाए तैयार
- byShiv
- 09 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन अगर आपने थिएटर में नहीं देखी है तो फिर ये खबर के लिए काम की है। जी हां फिल्म वैसे तो थिएटर्स में वो कमाल नहीं दिखा पाई थी जिसकी उम्मीद थी। लेकिन लाखों करोड़ों लोगों को प्रेरणा देने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाकर खुद को साबित किया है।
ओटीटी पर हो रही रिलीज
वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। कार्तिक आर्यन द्वारा निर्देशित चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवन कहानी है, जिन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद हार नहीं मानी। बता दंे कि रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे।
प्राइम वीडियो पर देखें
अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 44 दिनों बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रेंट में अवेलेबल थी। हालांकि अब चंदू चैंपियन को 9 अगस्त 2024 से प्राइम वीडियो पर मुफ्त में देखा जा सकेगा।
PC- thebharatnow.in