Char Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया पर खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, आज से यात्रा शुरू
- byEditor
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। चार धाम की यात्रा करने वाले लोगों के लिए आज से यात्रा शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के मौके पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों के लिए आज से चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। वहीं मंदिर समितियों ने बताया है कि गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे।
जबकि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के धाम में मौजूद रहेेे। इस खास मौके पर पवित्र केदारनाथ धाम मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
वहीं बताया जा रहा हैं कि कपाट खुलने के बाद मंदिर और दर्शन करने आए भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए हैं, जिसका वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज प्रथम दर्शन के लिए 4050 श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से 135 वाहनों में यहां लाया गया है।
चारधाम सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिए जाते हैं। हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है।
pc- ndtv raj