Chhat Puja 2024: छट पूजा के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पूर्ण हुआ महापर्व, सीएम ने दी शुभकामनाएं

इंटरनेट डेस्क। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा 2024 का आज आखिरी दिन है। बिहार से लेकर यूपी और बंगाल से सटे जिलों में छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए हैं। रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सजे हुए हैं। उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा कर रहे हैं। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया।

चार दिवसीय छठ पूजा का समापन 
इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर ही छठ महापर्व मनाया। 

सीएम सहित कई मत्रियों ने दी शुभकामनाएं
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नालंदा जिले के गिरिजा धाम स्थित छठ घाट अपने पत्नी के साथ पर्व मनाया। मंत्री नितिन नवीन ने पटना स्थित अपने आवास पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया। द प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ’एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर छठ पूजा के उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ’छठ’ के चौथे दिन ’उषा अर्घ्य’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

pc- etvbharat.com