Rajasthan: पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने की बड़ी घोषणाएं

इंटरनेट डेस्क। 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बुधवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बड़ी घोषणाएं भी की।

सीएम ने की 5 बड़ी घोषणाएं
कांस्टेबल से एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया
पुलिस इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों का मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपये किया गया
पुलिसकर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा
पुलिस मॉर्डनाइजेशन एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 200 करोड़ रुपये का पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड गठित किया जाएगा
पुलिस विभाग एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान।

pc- abp news