Rajasthan: किस बात को लेकर आरएसएस पर निशान साध रहे हैं कांग्रेस नेता जूली, पुलिस को भी लिया...
- byShiv
- 01 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर आरएसएस को निशाने पर लिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता जूली नेएनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि मैंने कल भी कहा था कि शिक्षा के मंदिरों में जिस तरह आरएसएस अपने कार्यक्रम कर रही है, वह शिक्षा के मंदिरों को राजनीतिक अखाड़ा बनाने का काम कर रही है।
जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण रूप से इसका विरोध किया तो आरएसएस के लोगों ने उन पर बर्बरतापूर्ण लाठियाँ बरसायीं और पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही, क्या यही पुलिस का धर्म है? यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। पुलिस खुद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गाड़ियाँ तोड़ रही है यह सत्ता के इशारे पर किया गया लोकतंत्र का गला घोंटने वाला कृत्य है। जो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।
pc- indianexpress.com