Congress: राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर, जान ले क्यों अहम माना जा रहा आज का ये दौरा

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनावों के बाद नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं और इसके बाद से ही वो पूरे जोश में है। शुक्रवार को हाथरस कांड के पीड़ितों से मिलने के बाद अब आज राहुल गांधी गुजरात का दौरा करने जा रहे है। बता दें की लोकसभा में अपने भाषण के दौरान गुजरात को लेकर उनहोंने एक बड़ा दावा कर दिया था। उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार के गुजरात चुनाव में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने वाला है। 

गुजरात का दौरा करेंगे आज
ऐसे में राहुल गांधी अपना मिशन गुजरात सही मायनों में शुरू करने जा रहे हैं। राहुल आज शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद आने वाले हैं। माना जा रहा है कि वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने बताया था कि राहुल गांधी से उन्होंने बात की है और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करने के लिए उन्हें निमंत्रण भेजा है।

राहुल का यह दौरा अहम क्यों?
वैसे बता दें की राहुल गांधी का गुजरात दौरा इसलिए भी अहम हैं कि हाल ही में लोकसभा में उन्होंने हिंदू वाला बयान दिया था और अहमदाबाद में ही सबसे पहले कुछ घटनाक्रम देखने को मिला था। ऐसा आरोप है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के पालडी में कांग्रेस मुख्यालय और राजीव गांधी भवन में तोड़फोड़ की थी। ऐसे में आज राहुल गांधी आते हैं तो कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश आ जाएगा।

pc- jansatta, youtube,aaj tak