Covid 19: दुनियाभर से एस्ट्राजेनेका ने वापस मंगवाई कोराना वैक्सीन, कोर्ट में जवाब देने के बाद उठने लगे थे सवाल

इंटरनेट डेस्क। पिछले सप्ताह एस्ट्राजेनेका ने विदेश के एक कोर्ट में यह माना था की कोराना के दौरान उनके द्वारा बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को साइड इफेक्ट कर सकती है। इस बात के सामने आते ही दुनियाभर में इसको लेकर कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। भारत में भी इसको लेकर कई तरह की बाते होने लगी थी। यहां तक की राजनीतिक पार्टिया एक दूसरे पर निशाना भी साधने लगी थी।

ऐसे में अब कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोगों को टीके मुहैया कराने वाली कंपनी ने अपना कोरोना का टीका वापस मंगा लिया है। कंपनी ने कहा है कि वह दुनियाभर से अपनी वैक्सजेवरिया वैक्सीन को वापस मंगा रही है। गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका के लाइसेंस वाली कोविशील्ड वैक्सीन ही भारत में भी कोरोना से बचाव के लिए दी गई थी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत में लगाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी उसी फार्मूले पर बनी है, जिस पर वैक्सजेवरिया वैक्सीन बनी है। भारत में कोविशील्ड का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया था, लेकिन अभी तक भारत में कोरोना वैक्सीन वापस लेने का कोई फैसला नहीं हुआ है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि वैक्सीन का अपडेट संस्करण उपलब्ध है, ऐसे में वैक्सीन के पुराने स्टॉक को वापस मंगाया गया है। एस्ट्राजेनेका ने दुनिया के अन्य देशों से ही कोरोना वैक्सीन वापस मंगाने का फैसला किया है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। भारत में भी कोविशील्ड को लेकर चिंता उठ रही है और इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।

pc- abp news