Crime News: दौसा के लालसोट में साधु ने की साधु की हत्या, आरती की बात को लेकर हुआ था झगड़ा, हमले में निकल गई आंते बाहर
- byShiv
- 22 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। दौसा जिले के लालसोट में स्थित डीडवाना में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक मंदिर में आरती की बात को लेकर एक साधु की हत्या होना सामने आया है। खबरों की माने तो हनुमान मंदिर में शुक्रवार देर रात आरती की बात को लेकर एक साधु का दूसरे साधु से झगड़ा हो गया। इस दौरान दूसरे साधु पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात में साधु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस पहुंची मौके पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हत्या की खबर फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। देर रात एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए।
आरती की बात पर हुआ झगड़ा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लालसोट एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरती करने को लेकर दोनों साधुओं के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी साधु राजेंद्र उर्फ शिवपाल को हिरासत में ले लिया हैं और पूछताछ की जा रही है। ताकि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना में संत परशुराम दास महाराज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, पता चला कि मंदिर परिसर में रहने वाले साधु शिवपाल ने हत्या से पहले सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था।
pc- ndtv raj