Crime News: अवैध संबंधो के चलते पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर बाइक पर लाश लेकर घूमती रही जयपुर में...देखें video
- byShiv
- 20 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर लोगों के होश उड़ गए। जी हां जयपुर के मुहाना थाना इलाके में युवक की हत्या कर शव को जलाने की वारदात का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
वीडियो आया था सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना में पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर पति की लाश लेकर जाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सड़क पर बाजार में से बाइक से गुजरते दिख रहे हैं। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 16 मार्च को स्थानीय लोगों से नेवटा पुलिया के पास रिंग रोड के नीचे एक अधजला शव पड़ा होने की सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो मृतक की शिनाख्त धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई।
क्या था पूरा मामला
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी अपनी पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर संदेह करता था। पत्नी गोपाली देवी ने अपने पति को एक फैक्ट्री में काम करना बताया लेकिन वह चोरी छिपे दीनदयाल कुशवाह के सांगानेर स्थित कपड़ों की दुकान पर काम करती थी। गोपाली देवी और दीनदयाल के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध थे। संदेह के चलते धन्नालाल खुद दीनदयाल की सांगानेर स्थित दुकान पर पहुंचा तो उसकी पत्नी गोपाली देवी उसे वहां काम करती हुई मिली इसी दौरान विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर गोपाली देवी और दीनदयाल अपने साथ धन्नालाल को दुकान के उपर बनी दूसरी दुकान पर ले गए, जहां दोनों ने पाइप से धन्नालाल के सिर पर वार कर दिया। धन्नालाल के बेहोश होने पर उसे मौत के घाट उतारने के लिए दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। साथ ही धन्नालाल के शव को एक कट्टे में डालकर मोटरसाइकिल के जरिए रिंग रोड की ओर ले गए। मृतक की पहचान छिपाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया।
pc- punjabkesari.in