Crime News: पूजा अर्चना के बहाने लोगों को फंसाता था फर्जी बाबा, पांच लोगों के साथ में कर डाला कुकर्म, अब जाकर....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बीकानेर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो भी ऐसी की एक बार तो सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जी हां बीकानेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी घिनौनी करतूत का खुलासा किया हैं। बाबा पर चार वयस्कों और एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपाटर्स की माने तो पीड़ित बच्चों ने पुलिस को वीडियो और फोटो के रूप में ठोस सबूत सौंपे, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर आईपीएस अधिकारी ने बताया कि यह मामला पवनपुरी में नागणेचेजी मंदिर के पीछे स्थित एक धार्मिक स्थल से जुड़ा है, यहां पूजा-अर्चना करने वाला बाबा ललित पुत्र नारायण राम मासूमों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ अनैतिक कृत्य कर रहा था।

पुलिस जांच में बात आई सामने
खबरों की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2020 से पीड़ितों के साथ गलत काम कर रहा था, एक पीड़ित ने हाल ही में परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मामला उजागर हुआ, परिजनों ने 15 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

pc- zee news