Crime News: आधी रात राजस्थान में पुलिस के साथ क्या हुआ ऐसा की खाकी हो गई खून से लाल, जहां देखा वहीं बह रथा था ब्लड...
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में एक बड़ी घटना सामने आई हैं, यहा कुछ बदमाशों ने रात में पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और उनकी तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी और आग लगाने की कोशिश की। मामला अजीतगढ़ थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां बदमाशों की गैंग को पकड़ने कई पुलिस टीम पर बीती रात हमला हो गया। हालात ये हो गए कि बदमाशों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेरकर पीटा और बंधक बना लिया। बाद में एसपी पहुंचे और अतिरिक्त फोर्स लेकर आए तब उनको छुड़ाया जा सका। उसके बाद तो एसपी और उनकी फोर्स ने बारह बदमाशों को घुटने टिकाने पर मजबूर कर दिया। उनमें कई बड़े गैंगस्टर भी शामिल हैं। उनको हवालात में बंद किया गया है।\
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि अजीतगढ़ के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी गांव में महिपाल नाम का गैंगस्टर आने के बारे में सूचना मिली थी। देर रात पुलिस को पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा है। अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट और 12 पुलिसवाले तीन जीपें लेकर पहुंचे। लेकिन उनको पता नहीं था कि बदमाशों को इसकी भनक लग गई। उन्होनें पुलिसवालों को इतना पीटा कि सभी के सिर में चोट लगी और खून बहने लगा। कुछ को तो अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।
सीकर एसपी फोर्स लेकर पहुंचे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबर मिलते ही देर रात एसपी और रेपिड एक्शन फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के पूरे इलाकों में छापेमारी की। उसके बाद देर रात ही 11 बदमाशों को अरेस्ट किया गया। इनमें महिपाल नाम का बदमाश भी शामिल है। उस पर हजारों रुपए का इनाम भी है।
pc-bhaskar