Crime News: पत्नी पड़ौसी के साथ कर रही थी ये कांड तो पति ने मार दी गोली, बच गया जिंदा तो चाकू से काट दिया उसका वो वाला अंग जो....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और इस घटना को देख हर कोई हैरान हैैं, जी हां यहां लव अफेयर का एक मामला सामने आया हैं, एक महिला का सात साल से पति से इतर पड़ोसी से लव अफेयर चल रहा था, महिला के पति को इसकी भनक लग गई तो गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी के पेट में गोली दाग दी, इससे गोली उसके पेट के आर-पार निकल गई। इतना ही नहीं वह बच गया तो पति ने चाकू से उसके दोनों कान काट लिए।

क्या हैं पूरा मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़ित दोनों ही जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके लांबा गांव के रहने वाले हैं। दोनों जोधपुर शहर के बोरानाड़ा थाना इलाके में रहते हैं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रेमसुख की पत्नी का उसके ही गांव निवासी रमेश लाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक पति प्रेमसुख को लग गई, इससे वह गुस्से में गया और वारदात कर दी।

घटना के बाद हुआ फरार
रात को प्रेमसुख अपने साथियों के साथ रमेश के पास पहुंचा, वहां प्रेमसुख ने रमेश पर फायरिंग कर दी, इससे गोली रमेश के पेट में लगी और वह आर-पार हो गई, रमेश खून से लथपथ होकर वह गिर गया और तड़पने लगा, गोली मारने के बाद भी प्रेमसुख का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने चाकू लेकर उसके दोनों कान काट लिए। इससे रमेश मारे दर्द के बिलबिला उठा, फिर प्रेमसुख और उसके साथी वहां से फरार हो गए।

pc- Hrbreakingnews.Com