Crime News: पत्नी ने घर की नौकरानी को पहुंचा दिया पति के पास बेडरूम में, फिर जबरन करवाया पति से कई दिनों तक रेप, पत्नी बनाती दोनो का वीडियो....

इंटरनेट डेस्क।  उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना ने यहां लोगों को हिला कर रख दिया है। इतना ही नहीं इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है।  खबरों की माने तो यहा एक महिला ने बच्चे की चाहत में घर में काम आने वाली नौकरानी को पति से संबंध बनाने का लालच दिया, नहीं मानने पर उसे मजबूर किया।  इसके बदले जमीन देने की बात कही, राजी नहीं हुई तो महिला जबर्दस्ती पर उतर आई और पति से उसका रेप करवाया।

क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता कुशीनगर की रहने वाली है, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, की आरोपी बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी ने उसे कॉल किया था और कहा था कि घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है, सैलरी तय हुई और बात फाइनल होने के बाद मैं शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर रहकर काम करने लगी, कुछ दिन बाद आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हो रहे हैं, ऐसे में अगर मेरे पति से संबंध बना लोगी तो मैं जमीन दूंगी, मैंने इसके लिया मना कर दिया।

पुलिस भी घटना के बारे में जानकर हैरान
पीड़िता ने आगे बताया, ‘मालकिन सोनिया एक रात शराब पीकर आई और मुझे जान से मारने की धमकी दी, फिर अपने पति से रेप कराया, मैने विरोध किया तो बोली कि अगर तुम बच्चा पैदा कर दोगी तो तुम्हें अजमेर की जमीन-फ्लैट दूंगी, मैंने फिर भी इनकार कर दिया तो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा और पति से रेप करवाया।

pc- BBC