Crime: बेटे ने मां पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, शराब के पैसे नहीं देने से था गुस्से में...हालत गंभीर
- byShiv
- 05 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। ओडिशा के भद्रक जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने एक बार तो हर किसी को हिलाकर रख दिया है। जी हां यहां एक शख्स ने अपनी बुजुर्ग मां को जिंदा आग के हवाले कर दिया, पड़ोसियों के अनुसार, उन मां-बेटे के बीच विवाद पहले भी होते रहे थे, लेकिन इस बार हालात बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए।
आरोपी ने मां पर किया हमला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह खौफनाक वारदात भद्रक जिले के तिहिडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां गलगंडा गांव में रहने वाले 45 साल के देबाशीष नायक ने अपनी बुजुर्ग मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, उसकी 65 वर्षीय मां ज्योत्सनारानी नायक ने जब पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच बहस तेज हो गई, पुलिस के मुताबिक, पैसे देने से इनकार पर देबाशीष अचानक गुस्से में आ गया और उसने अपनी मां पर हमला कर दिया, महिला गंभीर चोट लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं।
पेट्रोल डाल लगा दी आग
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि देबाशीष नशे का आदी है और अक्सर घर में विवाद करता रहता था। लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि उसका गुस्सा इतनी बड़ी घटना में बदल जाएगा, जब उसकी मां जमीन पर पड़ीं थीं, उसी दौरान आरोपी पेट्रोल लेकर आया और अपनी मां पर उड़ेल दिया, इससे पहले कि वह होश में आतीं, देबाशीष ने उन्हें आग के हवाले कर दिया। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका है।
pc- danik bhaskar






