CUET UG 2025: इस बार कई बड़े बदलावों के साथ में होगी सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा
- byShiv sharma
- 11 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपका भी सपना हैं की आप सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा में बैठे तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां यह परीक्षा कई बड़े बदलाव के साथ होगी। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा किसी भी विषय में दे सकेंगे, चाहे वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं। इसके अलावा सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीयूईटी यूजी परीक्षा से पहले बदलावों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष ने की है। उन्होंने बताया कि सीयूईटी परीक्षाओं की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी, जिसकी सिफारिशों को लागू किया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाईब्रिड मोड में हुई थी।
खबरों की माने तो यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि हमने विषयों की संख्या घटाकर 63 से 37 कर दी है। हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा।
pc- legalchariot.com