Delhi: 32 साल की गर्भवती बहू हाथ में हथौड़ा उठा दिखी इस....अंदर सास गिन रही थी अपनी आखिरी...फिर ऐसा लगाया दिमाग की...
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको डराकर रख देगा। जी हां दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं जहां एक 32 साल की गर्भवती बहू आफरीन को अपनी 58 साल की सास नसरीन इशताख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और यह सबकुछ हुआ हैं प्रॉपर्टी के झगड़े के कारण। पुलिस की माने तो इसमें बहू ने पहले सास को हथौड़े से मार डाला, इसके बाद, शक से बचने के लिए उनकी लाश और दो मंजिला घर की पहली मंजिल में आग लगा दी,घटना 19 नवंबर की है।
जली हुई लाश बरामद
मीडिया रिपाटर्स की माने तो पुलिस ने दो मंजिला मकान की पहली मंजिल से एक महिला की जली हुई लाश बरामद की है। अस्पताल में सांस को मृत घोषित कर दिया गया, इस दौरान घर का एक हिस्सा भी जल गया, बता दें, नसरीन अपने तीन बेटों और बहू के साथ रहती थीं, उनके दो बेटे अदनान और रिजवान एक स्कूल में पढ़ाते है और पहली मंजिल पर रहते थे और घटना के समय दोनों काम पर थे।
हथौड़े से मार दिया
तीसरा बेटा सलमान अपनी पत्नी आफरीन के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था, दोनों की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। घटना के समय घर में सिर्फ नसरीन और आफरीन ही मौजूद थीं, शुरुआत में मामला आग लगने की दुर्घटना लगा, लेकिन जांच में संदेह हुआ, आफरीन ने पुलिस को बार-बार अलग-अलग बयान दिए, बाद में खुद ने ही सबकुछ उगल दिया। आफरीन इस समय करीब चार-पांच महीने की गर्भवती है, उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया है।
pc-india tv news






