Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीएम आतिशी के सामने कांग्रेस अलका लांबा को.....
- byShiv
- 25 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव अभी अगले साल फरवरी महीने में होने हैं और राजनीतिक पार्टियों की और से उम्मीदवारों की घोषणा लगातार जारी है। आप की और से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस भी कैंडिडेट उतारने में पीछे नहीं हैं। कांग्रेस ने पहली लिस्ट के बाद एक ओर लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। हालांकी दूसरी लिस्ट में भी सीएम आतिशी के खिलाफ कोई उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।
आतिशी के सामने कौन होगा
वैसे दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें तेज हैं कि सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस अपनी तेज तर्रार नेता अलका लांबा को टिकट दे सकती है। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी का है जिन्हें जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है।
बैठक के बाद आई लिस्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। कांग्रेस ने गत 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।
pc- navbharat