Delhi Elections 2025: भाजपा की चुनाव आयोग से मांग, केजरीवाल के प्रचार पर लगे बैन, जाने क्यों करनी पड़ी ये मांग

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होने जा रहे है। लेकिन उसके पहले राजनेताओं के बीच चुबानी जंग जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर वाले दावे पर दूसरे दिन मंगलवार को भी सियासत गर्म रही। दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले और आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार जानबूझकर यमुना में खतरनाक स्तर तक अमोनिया छोड़ रही है।

भाजपा ने लगाया ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने ले तो वहीं भाजपा ने भी केजरीवाल पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अरविंद केजरीवाल पर देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बयान देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के तीनों सदस्यों से मुलाकात की और उनसे केजरीवाल से अपने आरोप वापस लेने और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए माफी मांगने को कहा।

आयोग से की ये अपील
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि हरियाणा द्वारा यमुना के पानी में जहर मिलाने जैसे गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने के लिए केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए। चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी की ओर से दी गई शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा- हमने अरविंद केजरीवाल के गैर-जिम्मेदाराना और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दी है।

pc- india today,business-standard.com, live law