Donald Trump: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर फिर से हमले की कोशिश, एफबीआई ने माना हत्या का प्रयास
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में नंबर में राष्ट्रपति चुनाव हैं और ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर दो महीने में एक बार फिर से हमला हुआ है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविवार को जब वो फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे, तभी वहां पर गोलाबारी हुई। क्लब के पास एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखकर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी बीच एफबीआई ने कहा कि वो हत्या के प्रयास की जांच कर रहे हैं।
खबरों की माने तो इस घटना को लेकर एफबीआई ने बयान जारी किया है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद अपने सुरक्षित और स्वस्थ होने की जानकारी दी है। वहीं, सीक्रेट सर्विस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संदेश जारी करते हुए कहा, मैं सुरक्षित हूं। मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा, मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। वही घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
pc- BBC