Donald Trump: हमास समर्थकों के लिए बुरी खबर, राष्ट्रपति ट्रंप ने लिया ये बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। वो ऐसे ऐसे फैसले लेने पर लगे हैं जो कई लोगों को परेशानी में डाल रहे है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब ट्रंप सरकार बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका में सभी हमास समर्थकों के छात्र वीजा रद करने जा रही है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी हैं।

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे और गैर-नागरिक कॉलेज के छात्रों और फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले अन्य विदेशियों को निर्वासित करने कार्रवाई शुरु करेंगे।

जानकारी के अनुसार ट्रंप ने फैक्ट शीट में कहा कि जिहादी समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी निवासी विदेशियों को, हमने आपको नोटिस दिया है, आओ, हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, और हम तुम्हें निर्वासित कर देंगे। 

pc- aaj tak