Asrani Passed Away: मशहूर एक्टर असरानी का हुआ निधन, अपने एक डायल के लिए हमेशा रहेंगे याद

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का दिवाली के दिन 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वो पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उन्होंने और उनके परिवार ने किसी को पता तक नहीं चलने दिया। उनकी इच्छा यहीं थी और पत्नी को भी यही कहा था की उनके निधन और अंतिम संस्कार के बाद ही सबकों बताया जाएं। बता दें कि बॉलीवुड के सदाबहार हास्य कलाकार असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था।

जयपुर में हुआ था जन्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने 1960 के दशक से अपने करियर की शुरुआत की और 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज उन्हें बॉलीवुड का बेमिसाल सितारा बनाता है, उनकी फिल्म शोलेश् में उनकी अंग्रेज़ों के जमाने का जेलर वाली भूमिका आज भी दर्शकों को हँसाती है।

क्या बताया मैनेजर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि असरानी का निधन सोमवार को जुहू के आरोग्य निधि अस्पाताल में हुआ, उनका अंतिम संस्कार भी साथ के साथ ही कर दिया गया।  इस मौके पर उनके परिजन और करीबी लोग ही मौजूद थे। बॉॅलीवुड में भी अंतिम संस्कार के बाद ही बताया गया। असरानी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल जयपुर से करने के बाद वह ग्रेजुएशन के लिए राजस्थान कॉलेज चले गए, पढ़ाई खत्म होने के बाद असरानी ने बतौर रेडियो आर्टिस्ट काम किया, असरानी की वाइफ मंजू बंसल ईरानी हैं।

pc- bollywoodshaadis.com