Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत नहीं
- byShiv
- 09 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में तहलका मचाया हुआ हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए वेनेजुएला के खिलाफ कार्रवाई की है और अब कह भी रहे हैं कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत नहीं है। खबरों की माने तो ट्रंप ने कहा है कि उनकी शक्तियों पर केवल एक ही व्यक्ति रोक लगा सकता है और वो व्यक्ति ट्रंप खुद हैं।
जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक नए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और इस पद के साथ आने वाली ताकत को एक चीज रोक सकती है, मेरी अपनी नैतिकता, मेरा अपना दिमाग, यही एक चीज है जो मुझे रोक सकती है।
खबरों की माने तो अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने माना कि उनकी सरकार को ऐसा करना चाहिए, लेकिन फिर ट्रंप ने कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अंतरराष्ट्रीय कानून को कैसे परिभाषित करते हैं।
pc-prio.org






