Donald Trump: व्लादिमीर पुतिन करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, रूक सकता हैं रूस-यूक्रेन युद्ध
- byShiv
- 11 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा है कि पुतिन हमेशा ही ट्रंप समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं।
खबरों की माने तो ट्रंप ने भी पुतिन से मुलाकात की इच्छा जताते हुए कहा कि वो यूक्रेन युद्ध खत्म करवा सकते हैं। ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से ट्रंप से शांति- प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया जा रहा है।
दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय नेताओं से संपर्क के लिए अपनी तत्परता दिखाई है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने वाले ट्रंप ने कहा है कि पुतिन के साथ एक बैठक की तैयारी चल रही है।
pc- aaj tak