Donald Trump: ट्रंप ने इजरायल के राष्ट्रपति को क्यों कहा कि पीएम नेतन्याहू को कर दें माफ, मैं मानता हूं कि बीबी...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कुछ ज्यादा ही दोस्ती है। दोनों के बीच मुलाकाते भी जल्दी जल्दी होती रहती है। इस बीच ट्रंप ने इजरायल के राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को माफी देने पर विचार करने का आग्रह किया है। इसाक के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी और ट्रंप का पत्र साझा किया।

क्या हैं पत्र में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों का सामना कर रहे हैं। ट्रंप कई बार अपने बेहद करीबी नेतन्याहू के लिए माफी की मांग कर चुके हैं। जबकि नेतन्याहू आरोपों से इन्कार कर चुके हैं और कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

ट्रंप ने नेतन्याहू को माफ करने को कहा
इजरायली राष्ट्रपति के कार्यालय की तरफ से साझा किए गए पत्र में ट्रंप ने कहा, हालांकि मैं इजरायली न्याय प्रणाली की स्वतंत्रता का पूरी तरह सम्मान करता हूं। मैं मानता हूं कि बीबी (नेतन्याहू) के खिलाफ यह मामला राजनीतिक और अनुचित अभियोजन है। वह लंबे समय से मेरे साथ इजरायल के सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी ईरान के खिलाफ लड़ रहे हैं। कार्यालय के अनुसार, जो भी राष्ट्रपति की माफी चाहता है, उसे नियमों के तहत औपचारिक तौर पर अनुरोध करना होता है।

pc- timesofisrael.com