Dubai Flood: UAE सहित चार खाड़ी देशों में बाढ़ से बिगड़े हालात, दो साल में होने वाली बारिश हुई कुछ ही घंटों में
- byEditor
- 18 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। जिस देश में सालों में जाकर कभी कभार बारिश होती हैं वहां इस समय बाढ़ आ रही है। जी हां 15 अप्रैल की रात को यूएई, सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में भारी बारिश की शुरुआत हुई और ये बारिश इन देशों के लिए आफत बन गई। बताया जा रहा हैं की 75 सालों में ऐसी बारिश पहली बार हुई है।
जानकारी के अनुसार देखते ही देखते ये बारिश तूफान में बदल गई। हालात ये हो गए कि मंगलवार आते-आते इसकी वजह से इन देशों के दर्जनों शहरों में बाढ़ आ गई है। रेगिस्तान के बीच बसे शहर दुबई के इंटनेशनल एयरपोर्ट पर तो बीते 24 घंटे में 6.26 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। वहां के मौसम विभाग की माने तो जितनी बारिश दो साल में होती हैं उतनी बारिश यहां कुछ ही घंटों में हो गई।
खाड़ी देशों में आई इस बाढ़ की वजह कुछ एक्सपर्ट्स क्लाउड सीडिंग यानी आर्टिफिशियल बारिश को बता रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दुबई प्रशासन ने सोमवार को क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने के लिए एक विमान उड़ाया था। इसके कुछ देर बाद ही खाड़ी देशों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा है।
PC- jagran