Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड डेटा ईसी के वेबसाइट पर आया सामने, ये हैं देश के शीर्ष 10 चुनावी दानकर्ता
- byShiv sharma
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को झटका दिया था और कहा था की चुनावी बॉन्ड से जुड़ा पूरा डेटा चुनाव आयोग को सौंपे और चुनाव आयोग से 15 मार्च तक पूरा डेटा वेबसाइट पर देने को कहा था। ऐसे में आयोग ने ये डेटा अपलोड कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक दलों को गोपनीय चंदा देने वाली चुनावी बॉन्ड योजना में शीर्ष तीन खरीदारों ने कुल 2,744 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी ब्योरे में स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के अलावा सुनील मित्तल की भारती एयरटेल, अनिल अग्रवाल की वेदांता लि., आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के नाम हैं। बता दें की चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दो भाग में है।
देश के शीर्ष 10 चुनावी दानकर्ता
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विस- 1,368
मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर- 966
क्विक सप्लाई चेन- 410
वेदांता लि.- 398
हल्दिया एनर्जी लि.- 377
भारती ग्रुप- 247
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज- 224
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन- 220
केवेंटर फुडपार्क इंफ्रा लि.- 195
मदनलाल लि.- 185
ये हैं खरीददार कंपनियां
प्रमुख बॉन्ड खरीदारों में स्पाइसजेट, इंडिगो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एडलवाइस, पीवीआर, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायस शामिल हैं। इनके अलावा केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, सन फार्मा, वर्धमान टेक्सटाइल्स, जिंदल ग्रुप, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड, सीएट टायर्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईटीसी, केपी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी बड़ी मात्रा में बॉन्ड खरीदे।
इन पार्टियों ने बॉन्ड भुनाए
बॉन्ड भुनाने वाली पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडी-एस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आप, समाजवादी पार्टी प्रमुख हैं।
pc- amar ujala