engvspak: रूक ही नहीं रही शतकों की मशीन, जो रूट ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक, इन 4 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
- byShiv sharma
- 10 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रनों का अंबार लगा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक जड़ दिया है। वो रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है। वह टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को शानदार पारी खेलकर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सुनील गावस्कर और कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा समेत 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के यूनुस खान और श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी उनसे पीछे छूट गए हैं। इन चारों खिलाड़ियों के 34-34 शतक हैं।
बता दें कि जो रूट अब सबसे ज्यादा शतक के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 51, जैक कैलिस 45, रिकी पोंटिंग 41, कुमार संगकारा 38 और राहुल द्रविड़ के 36 शतक से ही पीछें हैं। रूट ने 2024 में अबतक 5 शतक जड़ दिए हैं।
pc- espncricinfo.com