ENGVSPAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टूटते टूटते बचा विराट का ये रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी रह गया पीछे
- byEditor
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं, जिसके पाक हार गया है। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 36 रनों की पारी खेल अपने टी20 करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। बाबर के 4000 रन पूरे करते हैं वो एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके है।
बता दें की बाबर टी20 में विराट कोहली के बाद दुनिया के मात्र दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने 4000 रन बनाए है। हालांकि इस दौरान वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। कोहली फिलहाल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 4037 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं बाबर आजम 4023 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अब महज 14 रनों का ही अंतर रह गया है। लेकिन अब ये अंतर टी20 वर्ल्ड कप में घटता बढ़ता रहेगा और अब टी20 वर्ल्ड कप में ही इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच नंबर-1 बनने की होड़ रहेगी। किंग कोहली ने 107वीं पारी में यह कारनामा किया था, वहीं बाबर आजम को 4000 रन पूरा करने के लिए 112 पारियां खेली है।
PC- m.rediff.com, espncricinfo.com