ENGVSSL: जो रूट ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इस मामले में करली एलिस्टर कुक की बराबरी

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में  धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का बल्ला कोहराम मचा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। इस शतकीय पारी के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

जो रूट ने 162 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया जो उनका टेस्ट में 33वां शतक है। इसके साथ ही रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक जड़े थे जबकि रूट ने महज 145वें टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर दिया है।

जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले एक्टिव क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 

PC- espncricinfo.com