EPFO: जान ले आप भी अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं कितना पैसा, ये रही डिटेल
- byShiv sharma
- 22 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपकी सैलेरी का कुछ हिस्सा काटकर पीएफ अकाउंट में जमा करवाया जाता है। साथ ही इतना ही पैसा कंपनी आपके खाते में जमा करवाती है। ऐसे में आप जरूरत के समय इस पैसे को निकालकर अपना काम चला सकते है। लेकिन आप आपके खाते से कितना पैसा निकाल सकते हैं, आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे।
जानकारी के अनुसार अगर इस दौरान किसी कर्मचारी को बीच में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तब भी वह अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं। वहीं मेडिकल इमरजेंसी में एक लाख तक निकाल सकते हैं। मेडिकल इमरजेंसी के दौरान पीएफ खाता धारक अपने खाते से 50000 तक निकाल सकते थे। लेकिन 16 अप्रैल को हुए बदलाव के बाद से यह राशि बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
इसके अलावा भी पीएफ खाताधारक की अगर बीच में जॉब चली जाती है, तो वह अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकता है। अगर कोई खाताधारक 1 महीने तक बेरोजगार है, तो फिर ईपीएफओ ऐसे खाताधारक को 75 प्रतिशम तक की राशि निकालने की अनुमति देता है।
pc- MINT