EPFO: यूएएन नंबर के बिना भी जान सकते हैं आप अपना पीएफ बैलेंस, करना होगा ये काम

इंटरनेट डेस्क।  भारत में जितने भी नौकरी पैशा लोग हैं उनका पीएफ खाता होता है। पीएफ खाते में कर्मचारियों की सैलरी का 12 प्रतिशत योगदान जमा होता है और उतना ही योगदान कंपनी देती है। पीएफ खाते में जमा राशि पर भारत सरकार की ओर से ब्याज देने का भी प्रावधान है, यह खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर काम करता है। इससे आपके पास एक फंड जमा हो जाता है।

कैसे करें पता
वैसे कई बार लोगों को पता नहीं चलता कि उनके पीएफ खाते में कितना बैलेंस है। उनके खाते में योगदान जा भी रहा है या नहीं। अगर आपको मालूम नहीं आपका यूएएन नंबर और पता करना है कितना है आपका पीएफ खाते में बैलेंस तो इस तरह कर सकते हैं पता।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा, इंग्लिश में जानने के लिए आपको "EPFOHO UAN ENG" लिखना होगा, ऐसे ही किसी दूसरी में भाषा में अपडेट के लिए आपको आखरी के तीन अक्षर बदलने होंगे, जैसे हिंदी के लिए आपको "EPFOHO UAN HIN" लिखकर भेजना होगा, मैसेज भेजने के अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।  इसके लिए आपको अपने पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ के फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 996604442 डायल करना होगा।

PC- goodreturns.in

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]